ApnaCg@राजीव युवा मितान क्लब के 06 सदस्यों को मिली विद्युत विभाग में मीटर रीडिंग एवं बिल वितरण का कार्य
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिले के राजीव युवा मितान क्लब के 06 सदस्यों को आज विद्युत विभाग मुंगेली द्वारा मीटर रीडिंग एवं बिजली बिल वितरण के कार्य हेतु चयन पत्र प्रदान किया गया। इनमें पलक दुबे, चिराग ठाकुर, मनोज कुमार, विश्वनाथ वर्मा, अमन त्रिपाठी और राजीव गोस्वामी का नाम शामिल है। राजीव युवा मितान क्लब के इन सदस्यों द्वारा मीटर रीडिंग और बिजली बिल वितरण का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में संचालित मीटर रीडिंग और बिजली बिल वितरण सम्बन्धी कार्यों में अहर्ता पूर्ण करने वाले जिले के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को मीटर रीडिंग और बिजली बिल वितरण का कार्य प्राथमिकता से जोड़ा जा रहा है। उक्त निर्देश के परिपालन में आज जिले के राजीव युवा मितान क्लब के 06 सदस्यों को मीटर रीडिंग और बिजली बिल वितरण के कार्य हेतु अहर्ता अनुसार चयन पत्र प्रदान किया गया। इनमें से 03 सदस्यों द्वारा लोरमी, 02 सदस्यों द्वारा पथरिया और 01 सदस्य द्वारा मुंगेली में मीटर रीडिंग और बिजली बिल वितरण का कार्य करेंगे।