ApnaCg @सेमरसल में 140बच्चों को लगा कोरोना से बचाव के टीके
जितेंद्र पाठक @लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – लोरमी विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल में टीकाकरण महाभियान 12से14वर्ष उम्र के बच्चों का टीकाकरण हुआ जिसमें 140 बच्चों ने प्रथम डोज बड़े ही उत्साह के साथ लगवाया।वहीं टीकाकरण की पूर्व तैयारी संस्था के प्रधानपाठक व शिक्षकों के निर्देश पर बाल कैबिनेट ने स्कूल की साज सज्जा व आवश्यक प्रबन्ध किये थे।जिससे टीकाकरण एक उत्सव के रूप में सम्पन्न हुआ।बिना डर भय के नन्हे बच्चों ने कोरोना से लड़ने की इच्छाशक्ति दिखाई। जहां बड़े-बड़े आयु वर्ग के लोगों ने टीकाकरण में कोताही बरती या बहाना बनाकर के बचते रहे, युवा किशोरों के पसीने छूट रहे थे तो कहीं अनेक बहाने सुनने को मिले इस बीच बच्चों ने जिस उमंग के साथ टीकाकरण उत्सव में हिस्सा लिया यह काबिले तारीफ रहा।
शुरुआत में ही जिला पंचायत सीईओ डीएस राजपूत ने अचानक स्कूल में टीकाकरण का जायजा लिया,बच्चों से भी मिलें उनका हौसला बढ़ाया और टीकाकरण के फायदे भी बताए।इसी का नतीजा था कि 140 छात्र छात्राओं ने बारी बारी से टीका लगवाया।प्रधानपाठक विश्वनाथ योगी,शिक्षक राकेश पांडे,राजकुमार कश्यप,अंशुमाला लाल,पुष्पा चतुर्वेदी,स्वतंत्र ध्रुव,ललिता शर्मा,सुलभ त्रिपाठी,समन्वयक रामकुमार साहू,वैक्सीनेटर नेहा श्रीवास सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों नेतराम साहू,सुनील मिश्रा,कोमल पटेल,राजेन्द्र लहरे,बाल कैबिनेट में प्रधानमंत्री भूमिका साहू,नीति पटेल,सपना,पल्लवी,जमुना,धनेश्वर साहू,ओमप्रकाश पटेल,पोषण सहित छात्र छात्राओं ने भाग लिया।