ApnaCg@महिला के साथ छेड़छाड़ मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – लोरमी थाना क्षेत्र के खुड़िया पुलिस सहायता केंद्र का जहां शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है मंगलवार को रात्रि में शौच करने गई आदिवासी महिला से दो मनचलो ने जबरदस्ती करने की कोशिश की महिला के शिकायत पर कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात्रि में शौच करने गई आदिवासी महिला से दो मनचलो ने जबरदस्ती करने की कोशिश जहाँ महिला के आपत्ति करने पर महिला को अर्धनग्न कर उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल करने का घिनोना हरकत कर दिया जिससे परेशान महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी महिला के शिकायत पर 354, 506, 34 भादवि 67 आईटी धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना में जुट गई मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, एसडीओपी माधुरी धिरही के मार्गदर्शन में लोरमी थाना व खुड़िया पुलिस सहायता केन्द्र के द्वारा सँयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए आरोपी ओमप्रकाश उर्फ दादू पिता देचराम ग्राम चचेड़ी जिसे पुलिस ने 20 मई को गिरफ्तार कर लिया था वही मामले के दूसरे आरोपी गोविंद बंजारे पिता द्वारिका प्रसाद ग्राम चचेड़ी निवासी फरार हो गया था जिसे भी पुलिस ने 23 मई को गिरफ्तार करने में सफल रही।