ApnaCg @अजीत जोगी छात्र संगठन द्वारा 2500 बेरोजगारी भत्ता,विगत 3 साल का 90हजार एकमुश्त मांग, व ST, SC, OBC छात्रों को UGC गाइडलाइंस के अनुसार 30000 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दिलाने प्रदेश स्तरीय हस्ताक्षर अभियान के कार्यक्रम में शासकीय एस एन जी महाविद्यालय मुंगेली पहुचे अजीत जोगी छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी
अभियान की सुरुवात कॉलेज प्रांगण पहुचे रवि चंद्रवंशी जी , समर्थन में हस्ताक्षर कर, कॉलेज छात्रों को संबोधित किया
भूपेश बघेल की सरकार को अपना वादा पूरा कर युवावों को बेरोजगारी भत्ता देना होगा – रवि चंद्रवंशी
छत्तीसगढ़ के ST, SC, OBC छात्रों को 2000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति की जगह 30000 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति देना होगा चंदन सिंह टंडन ,जिला अध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा मुंगेली
मुंगेली –छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल को उनके जन घोषणा के अनुरूप 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता की मांग व विगत 3 वर्ष का एक मुश्त 90 हजार रूपये दिये जाने की मांग सहित छत्तीसगढ़ के ST, SC, OBC छात्रों को 30000 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति देने की मांग को लेकर अजीत जोगी छात्र संगठन द्वारा पुरे प्रदेश के महाविद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसकी शुरुआत आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा वादा निभावो अभियान शाशकीय एस एन महाविद्यालय मुंगेली में हस्ताक्षर अभियान में चलाया गया। छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने बताया कि बेरोजगारी भत्ते की मांग स्वरूप वादा निभाओं भूपेश बघेल अभियान के तहत अजीत जोगी छात्र संगठन की पूरी टीम के द्वारा प्रदेश के महाविद्यालयों के माध्यम से 1लाख छात्रों का हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य रखा गया है, दिसंबर महीने के पूरे एक माह तक चलने वाला अभियान कालेजों में पढ़ने वाले के मध्य वर्तमान भूपेश बघेल सरकार को उनके जन-घोषणा पत्र में किये वायदे की याद दिलाने के साथ अजीत जोगी छात्र संगठन को प्रदेश के सभी युवाओं के समक्ष दमदारी से उपस्थित दर्ज कराते हुए छात्र-छात्राओं को यह विश्वास दिलाया जायेगा कि आगामी समय में छात्रहित में किसी प्रकार की लड़ाई लड़ने के लिए स्वर्गीय अजीत जोगी जी द्वारा गठित छत्तीसगढ़ की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की छात्र इकाई अजीत जोगी छात्र संगठन(A.J.C.S.)आपके साथ है।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जब कांग्रेस की सरकार नही बनी थी तब यही कांग्रेसजन वादा खिलाफी कर जन घोषणा पत्र में वादा किये थे कि सरकार आते ही बेरोजगार साथियों को 2500 रुपये भत्ता देंगे बेरोजगार साथियो को रोजगार देंगे लेकिन सरकार में आते ही यह सरकार गिरगिट की तरह रंग बदल ली और आज ढाई साल हो गये लेकिन भत्ता की बात बहुत दूर बेरोजगार साथियो को भत्ता की जगह धक्का मिल रहा है जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह टंडन ने कहा कि यह सरकार झूठी सरकार है आज st sc obc के लाखो छात्र छात्राओं को आज तक छात्र वित्ति नही मिली है आज छात्र दर दर भटक रहे है जब कि कई छात्र जो कि छात्र वित्ति के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है उन छात्र छात्रों को आज काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जब तक छात्र छात्रों को छात्र वित्ति नही दी जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा हस्ताक्षर युक्त सभी जिलों से प्राप्त फ्लेक्स को छात्र/छात्र-छात्राओं/प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में माननीय प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी को सौंपा जायेगा।
कार्यक्रम में आज प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंश , जिलाअध्यक्ष युवा मोर्चा चंदन सिंह टंडन महेंद्र यादव शहर अध्यक्ष जयकांत केशरवानी शहर उपाध्यक्ष पोरा बंजारा राहुल खन्ना आकाश भास्कर सोनू मनहर राहुल बंजारा ज्ञानचंद राहुल निलेश विवेक देवराज अर्जुन जोशी विनय पात्र अमन हिमेश आदि उपस्थित थे