ApnaCg @अखरार सब स्टेशन में 3.15 केव्ही के स्थान पर 5 केव्ही मेगावाट का पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया, उपभोक्ताओ को लो वोल्टेज से मिलेगी निजात
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – लोरमी क्षेत्र के ग्राम अखरार सब स्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर बदला गया गौरतलब है कि अखरार सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर बदला गया पहले 3.15 केव्ही के स्थान पर 5 केव्ही मेगा वाट का पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया जिससे एरिया में लागतार ओवर लोड के कारण, पॉवर कट हो रहे थे जिसके कारण आये दिन अखरार सब स्टेशन के विद्युत उपभोक्ता को बिजली बंद या फिर लो वोल्टेज की समस्याओं से गुजरना पड़ता था अखरार सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर बदल जाने से 15 से 16 ग्राम अखरार, रामूनगर, कारीडोगरी घनाघाट , झलरी, चचेड़ी, तिलकपुर, हरदी, उरईकछार, दरवाजा, कन्सरी, सारिसताल, धनियाडोली, तोलापारा, मौहापानी, जरहापारा, सहित विस्थापन बस्ती सहित आसपास के ग्रामीणों के उपभोक्ताओं को अब लो वोल्टेज या फिर पावर कट की समस्याओं से निजात मिलेगा उपभोक्ता को सुविधाएं मिलेगा। विभाग प्रमुख कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग मुंगेली के वासने( D), सहायक यंत्री भुपेश कुमार साहू, गोड़खाम्ही जेई अरुण कुमार साहू, लाइन स्टॉप उमेश कुमार साहू, वानी, कमल, रोशन साहू, ऑपरेटर भानु जायसवाल, मनोज जायसवाल, रामेश्वर, सूरज, वीरेंद्र, राकेश साहू, नीलेश, ओंकार स्टाफ का अहम योगदान रहा।