ApnaCg@कोटा पुलिस के द्वारा 9 अरोपियो के कब्जे से 53 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त।
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – कोटा थाना क्षेत्र में 9 प्रकरण में 9 आरोपियों से 53 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब की जब्ती की गई। और वही सर्वजनिकक स्थानों में शराब पीने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही किया गया आरोपियों मे मिथिलेश यादव पिता दिलहरण यादव उम्र 36 वर्ष ग्राम अमाली निवासी, के कब्जे से 6 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया रामकुमार उर्फ पप्पू मानिकपुरी पिता स्वर्गीय दौलत दास मानिकपुरी उम्र 35 वर्ष ग्राम कुआंजति, धरमराज वर्मा पिता स्वर्गीय बिटिस कुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष गनियारी विमल कुमार वर्मा पिता केजू राम वर्मा उम्र 33 वर्ष सुरेश बघेल पिता बंसीलाल बघेल उम्र 49 वर्ष श्रवण कुमार पिता नर्बद उम्र 35 वर्ष के खिलाफ 36च के तहत कार्रवाई किया गया,
रिक्की वर्मा उम्र 29 वर्ष पिता रज्जु वर्मा और उसकी पत्नी दूरपति वर्मा उम्र 26 ग्राम गनियारी निवासी से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब शराब जप्त, विजय पासवान पिता चंद्रमा पासवान उम्र 32 वर्ष टेगनमाडा से तीन लीटर,
तीजन बाई पति गोरेलाल सुल्तान उम्र 45 वर्ष करवा से 2 लीटर राजेश यादव पिता भुवन लाल यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम अमारु के कब्जे से 6 लीटर शराब जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किया गया है।