ApnaCg@ग्राम पंचायत लोहारसी में 6 वर्ष की बालक आदित्य टंडन अपने ही घर के कुएं में गिरने से हुई मौत
रूपचंद राय/बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – लोहारसी में आदित्य टंडन एक स्कूली छात्र है पहली कक्षा में पढ़ते थे जब स्कूल से करीबन 4:00 बजे घर पहुंचे तो छात्रा आदित्य टंडन ने घर में अपने बैग और शर्ट पैंट उतार कर केवल चड्डी पहन कर अपने ही घर के कुएं पर हाथ पैर धोने के लिए गए थे जैसे ही छात्र आदित्य टंडन ने एक डिब्बा लेकर कुएं से पानी निकालने के लिए झुके उसी से मैं उसका पैर फिसलकर कुएं में गिर पड़ा आधे घंटे के बाद घर का कोई भी व्यक्ति को मालूम नहीं पड़ा था जब उसका पिताजी दिनेश टंडन माता सुब्रता टंडन ने जब आदित्य टंडन का पेंट और शर्ट और उसका बैग पढ़ा हुआ देखा तो उनको याद आया की आदित्य टंडन कहां चला गया कहते हुए आसपास देखें नहीं दिखने पर कुए की ओर गए तो कुएं में आदित्य टंडन दिखाई दिया वही मौके पर पचपेड़ी पुलिस 112 मौके में पहुंचे और गांव वाले निकालकर 112 द्वारा मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिस पर बालक का मृत्यु हो चुका था