ApnaCg @”तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार”कार्यक्रम के चौथे दिन मिले 70 आवेदन, सागर सिंह बैस ने जल्द निराकरण के लिए आश्वस्त किया
जितेंद्र पाठक @लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के द्वारा चलाए जा रहे तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस के द्वारा लोरमी विधानसभा के ग्रामीण अंचलों में जन चौपाल आयोजित कर जन समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को चौथे दिन में लोरमी विकासखंड के ग्राम घोसर्रा चिखलदह, डिंडोरी, कोयलारी जन चौपाल आयोजित किया गया जिसमें बिजली पानी पेंशन राशन कार्ड सड़क नाली अन्य से संबंधित लगभग 70 आवेदन प्राप्त हुए। जिसके जल्द से जल्द निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस कार्यक्रम से ग्रामीण अंचलों में काफी अच्छा माहौल बना हुआ है।
उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेश पाटले, देवेंद्र पात्रे, त्रिलोक कोसले, थानुराम बघेल, नागेश गुप्ता, मिंशु मसीह, मुकेश कश्यप, भीखम साहू, हितेश पाण्डे ईश्वर यादव आबिद कुरैशी, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।