ApnaCg@छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज का 76 वां महाअधिवेशन ग्राम पंचायत सुहेला में।
विनय सिंह@बलौदाबाजार(अपना छत्तीसगढ़) – बलौदा बाजार भाटापारा जिले के सिमगा विकास खंड के क्षेत्र में आने वाला सुहेला ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 76 वां महा अधिवेशन छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय समाज अर्जुन राज के कार्यक्रम में पदार्पण हुआ जहां पर सामाजिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हुई और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आत्मिक स्वागत होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन के साथ तौल भी कराया गया कार्यक्रम में समाज के लोगों के द्वारा कई प्रकार की मांग रखी गई थी सुहेला में कालेज, छात्रावास का नाम झाडुराम वर्मा के नाम पर तथा तीस लाख की राशि बनने के लिए मंगल भवन जैसे कई कार्यो की मांग की गई जहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा
स्वामी आत्मानंद स्कूल, जगह सेंशन होने के बाद 10 परसेंट की राशि, सिंचाई के लिए को कुम्हारी तरफ से पाइपलाइन की, रजिस्ट्री कार्यालय की घोषणा,5 एकड़ क्या हुआ जी नवा राजधानी रायपुर में जमीन के लिए आवंटन, नवापारा के हाई स्कूल का नाम झाड़ूराम वर्मा के नाम पर