ApnaCg@मोदी सरकार के 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण-कार्यक्रम 5 से 15 जून तक
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार देशभर के सभी बूथों पर 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम मनाया जाना है जिसमें मंडल से लेकर बूथ स्तर तक सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ के द्वारा दिनाँक 5 जून से लेकर 15 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं जिसके तहत दिनांक 5 जून को निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित है सुबह 5:00 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा लोरमी के द्वारा लोरमी नगर के ठाकुर देव मंदिर से प्रभात फेरी का आयोजन एवं घर-घर जाकर पाम्पलेट बांटने का कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन शौचालय आदि लाभार्थियों से बातचीत कर उन्हें पौधा भेंट करना है।यह कार्यक्रम सभी बूथों पर होना है इनकी चिंता सभी शक्ति केंद्र के पदाधिकारी बूथ समिति के पदाधिकारी कर लेवे।मंडल स्तर पर पौधों की व्यवस्था की गई है। शाम 4:00 बजे विधानसभा स्तरीय युवा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम साहू धर्मशाला लोरमी में होना है जिसके आयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ आर्थिक, व्यापार, सांस्कृतिक शिक्षा, व्यवसाय प्रकोष्ठ है। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश जिला मंडल पदाधिकारी एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश जिला मंडल पदाधिकारी शक्ति केंद्र के पदाधिकारी बूथ समिति के पदाधिकारी एवं सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति मे संपन्न होगी।