ApnaCg@92 पाव देशी शराब जब्त, ड्राई डे पर बेचने के फिराक में थे, कंतेली देशी शराब दुकान का चौकीदार लोरमी पुलिस की कार्यवाही
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – ड्राई डे पर शासकीय शराब दुकान बंद होने का फायदा उठाकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी। बिक्री की तैयारी में लगे दो आरोपियों से 92 पाव देशी प्लेन शराब जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी कंतेली शराब दुकान का चौकीदार है।
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर लोरमी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई। कृष्ण जन्माष्टमी पर ड्राई डे घोषित होने के बाद कुछ लोगों के द्वारा शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी। इस दौरान ग्राम लालपुर निवासी चिंतामणि गर्ग आत्मज विष्णु प्रसाद गर्ग उम्र 28 वर्ष से 45 देशी प्लेन शराब मेन रोड गोंडखाम्ही के पास जब्त किया गया। इसी तरह ग्राम चरनीटोला निवासी कृष्णकांत महेश्वरी आत्मज चंद्रकुमार उम्र 23 वर्ष से 47 पाव देशी प्लेन शराब पथर्रामोड़ बोड़तरा के पास जब्त किया गया है।
दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट 59 क , 34 (2) के अंतर्गत कार्रवाई गई है। बताया जा रहा है कि कृष्णकांत महेश्वरी कंलेली शासकीय शराब दुकान में चौकीदार के पद पर पदस्थ है। इस कार्रवाई में लोरमी पुलिस थाना के थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना, एस.आई. बुधराम साहू,आरक्षक बलदेव राजपूत, हेमसिंह ठाकुर, भेषज खांडेकर, लिलक साहू सहित अन्य का योगदान रहा।