ApnaCg @नगर में दो दिनों से चले रहे अतिक्रमण हटाने को लेकर लोरमी राजस्व, नगर पंचायत के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – नगर में दो दिनों से चले रहे अतिक्रमण हटाने को लेकर लोरमी राजस्व, नगर पंचायत के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो को पहले नोटिस दिया गया फिर समजाइस देते हुए लाउडस्पीकर से दुकान के बाहर निकाले सामान व टिन टप्पर को हटाने के लिए दुकानदारों को कहा गया वही कुछ दुकान वाले स्वयं समान व टिन सेट को हटा लिए वही जो दुकानदार अपने दुकान को दायरा से ज्यादा बाहर निकाल के रखे थे उनके दुकानों व टिन सेटों को राजस्व, विभाग, नगर पंचायत, तहसील, पुलिस, पटवारी, कोटवार व स्टाफ के साथ दल पहुँच कर दुकान के सामने बेजाकब्जा करने वालो व्यपारियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दुकान के बाहर बनाये चबूतरा, टिन सेट को तोड़ने की कार्यवाही दो दिनों से किया जा रहा था। वही कार्यवाही को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल के द्वारा लोरमी एसडीएम से मिले इस दौरान भाजपा प्रतिनिधि मंडल के द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण अभियान प्रारंभ होने के पूर्व भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से चर्चा कर नगर में अनावश्यक तोड़फोड़ न करने का आग्रह किया था लेकिन जिस प्रकार दो दिनों से कार्यवाही प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है उस पर आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आपत्ति दर्ज की और मांग की बरसात के समय में जिन प्रतिष्ठानों से पूरी तरीके से टीन सेट हटवाए गए हैं, सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में 5 फीट सेड निर्माण की अनुमति दी जाए जिस पर एसडीएम मेनका प्रधान द्वारा सहमति व्यक्त की गई है कि व्यापारी 5 फीट टीन सेट लगा सकते हैं, भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांग किए की प्राथमिक व्यवस्था के नाम पर अनावश्यक तोड़फोड़ ना किया जाए अन्यथा जिस दिन मुख्यमंत्री का लोरमी नगर दौरा होगा भारतीय जनता पार्टी विरोध करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान राकेश दुबे, गुरमीत सलुजा, विनय साहू, रवि शर्मा, दिनेश साहु, महेंद्र खत्री, विश्वास दुबे, रिक्की सलुजा, शैलेन्द्र जायसवाल, विनय साहू, सूरज रजक आदि उपस्थित रहे।
नायब तहसीलदार के अभद्र भाषा की शिकायत एसडीएम से किये –
नायब तहसीलदार कौशिक द्वारा नगर के जनप्रतिनिधि सभ्रांत नागरिकों से अभद्र भाषा में बात करने की शिकायत नागरिकों के द्वारा किया जा रहा है नायब तहसीलदार के अभद्र भाषा को लेकर विकास मंच व्हाट्सएप ग्रुप में चर्चा का विषय रहा काफी लोगो के द्वारा नायब तहसीलदार के द्वारा नागरिको से अभद्र भाषा मे बात किये जाने की बात सामने आयी जिसकी शिकायत भाजपा प्रतिनिधि मंडल के द्वारा एसडीएम मेनका प्रधान से की गई।