ApnaCg@स्कूल रसोईया संघ का 24जुलाई को सतनाम भवन कोटा में बैठक का आयोजन रखा गया है
शेखर बैशवाड़े/नेवसा@अपना छत्तीसगढ़ – स्कूल रसोईय संघ का 24 जुलाई को सतनाम भवन कोटा में समय 12बजे बैठक का आयोजन रखा गया है जिसमें पदाधिकारियों का गठन भी किया जाएगा। प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में स्कूल रसोईया संघ मध्यान्ह भोजन बनाने का जिम्मा सौंपा गया है सन1995 से छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में कार्य कर रहे हैं l80 हजार महिला और पुरुष इस कार्य को कर रहे हैंlकार्य के एवज में महज 1500 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलता हैlरसोईया को स्कूलों में सुबह 9 बजे से कार्य में जुट जाते हैं और दोपहर 3बजे तक स्कूलों में कार्य करना पड़ता है जिसके कारण और कोई दूसरा काम नहीं कर पाते हैंlइसलिए रसोइयों को दिनभर की मजदूरी दर से वंचित रहना पड़ता है इस महंगाई भरे दौर में 1500 रुपए महीने में अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैंl
जिसके कारण आर्थिक, मानसिक, शारीरिक रूप से कष्टों और समस्याओं का सामना करना पड़ता हैlकर्ज के सहारे जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं lरसोइयों की स्थिति दिनों दिन दयनीय होती जा रही हैl
अपने बच्चे को अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं । इस बैठक में नया पदाधिकारियों का गठन किया जाएगा हड़ताल को सफल बनाने के लिए यह जानकारी रसोईया संघ के महिला कर्मचारियों ने दी।