ApnaCg @रायपुर पश्चिम क्षेत्रान्तर्गत खमतराई में संचालन कर रहे संस्था शिव संगम चंचल मानस परिवार को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय द्वारा वाद्य यंत्र किया गया भेंट
रायपुर @अपना छत्तीसगढ़ – संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा लगातार पश्चिम विधानसभा के अन्तर्गत मन्दिरों, समूहों, समितियों की मांगों के अनुरूप साउण्ड सिस्टम एवं वाद्य यंत्र दिये जा रहे हैं। इसी क्रम में खमतराई में संचालित संस्था शिव संगम चंचल मानस परिवार को वाद्य यंत्र भेंट किया गया। शिव संगम चंचल मानस परिवार के सदस्यों द्वारा विधायक महोदय के समक्ष वाद्य यंत्र की मांग रखी गई थी, अतएव विधायक विकास उपाध्याय ने संस्था को वाद्य यंत्र भेंट करने हेतु कार्यालयीन प्रतिनिधियों को आदेशित किया। जिस पर विधायक विकास उपाध्याय की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों द्वारा वाद्य यंत्र भेंट किया गया। चाहे गणेश पूजा हो, दुर्गा पूजा हो, शिवरात्रि, रामनवमी, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा, प्रकाश पर्व सहित सभी धार्मिक त्यौहारों में विकास उपाध्याय स्वयं हिस्सा बनते हैं एवं भक्ति भाव में लीन रहते हैं। इस दौरान शिव संगम चंचल मानस परिवार खमतराई के संचालक परघनिया यादव, अध्यक्ष कन्हैया गुरूवेकर, सचिव विशम्भर साहू, राजेन्द्र यदु, खूबचंद साहू, करण निषाद, राधेलाल साहू, छोटू साहू एवं राजेन्द्र निषाद सहित विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।