Apna Chhattisgarh @ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड 22 के जय माँ अम्बे सेवा समिति को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा जसगान हेतु वाद्य यंत्र किया गया भेंट
रायपुर – संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा विधानसभा के ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड 22 के जय माँ अम्बे सेवा समिति को जसगान हेतु वाद्य यंत्र भेंट किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा विधायक महोदय के समक्ष वाद्य यंत्र की मांग रखी गई थी जिस पर विधायक विकास उपाध्याय के अनुपस्थिति में उनके निर्देशानुसार प्रतिनिधियों के माध्यम से समिति के उर्मिला देवांगन, कौशल्या देवांगन, पुनिया यादव, देहुति देवांगन, माया देवांगन, राधा देवांगन, रानिया साहू, बारतनीं देवांगन, पार्वती जी को वाद्य यंत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर वार्ड के कृष्णा नायक, बबलू दीप, राजेश स्वामी, प्रदीप मुखर्जी, मोइज्, आज़ाद वर्मा, मोंटी,उपस्थित थे।