ApnaCg @रायपुर पश्चिम के आमा तालाब के पास राधाकृष्ण मंदिर राधा माधव महिला समिति रामकुण्ड को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा वाद्य यंत्र किया गया भेंट
रायपुर @अपना छत्तीसगढ़ – संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा अपने विधानसभा के आमा तालाब के पास राधाकृष्ण मंदिर राधा माधव महिला समिति रामकुण्ड को वाद्य यंत्र भेंट किया गया। राधा माधव महिला समिति रामकुण्ड के सदस्यों द्वारा विधायक महोदय के समक्ष वाद्य यंत्र की मांग रखी गई थी, जिस पर विधायक विकास उपाध्याय ने मांग की गम्भीरता को समझते हुए मानिकपुरी समाज को वाद्य यंत्र भेंट करने हेतु कार्यालयीन प्रतिनिधियों को आदेशित किया। जिस पर विधायक विकास उपाध्याय के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों द्वारा वाद्य यंत्र भेंट किया गया। इस दौरान राधा माधव महिला समिति रामकुण्ड की अध्यक्ष गायत्री ध्रुव, उपाध्यक्ष मधु सोनकर, कोषाध्यक्ष रीतू बंछोर, लक्ष्मी चौहान, रिंकी दलाई, प्रियंका सोनकर सहित वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेसी योगेश तिवारी एवं नितीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।