ApnaCg@मस्तुरी विधानसभा के विधायक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी के गांजा और भांग के मसले पर दिए बेतुका बयान
रूपचंद राय
मस्तुरी@अपना छत्तीसगढ़ – मस्तुरी वर्तमान विधायक कृष्णमूर्ति बांधी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया में स्पष्ट बयान दिया है कि लोगों को शराब की भांग व गांजा की ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि शराब के वजह से लडाई, झगड़ा, हत्या, बलात्कार होता है। बांधी का कहना है कि गांजा व भांग पीने वाला लडाई झगड़ा हत्या बलात्कार नहीं करता।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जी नशे को बढावा देते हुए लोगों को नशे की राह में जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और शराब के जगह लोगों को गांजा व भांग खाने की सलाह दे रहे हैं।
मस्तुरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी की बेतुका बयान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय ने खंडन करते हुए कहा कि समय की मांग नशे को जड से समाप्त करने की है।समय की मांग है कि नशे को जड से समाप्त किया जाए ताकि यह अपने जडो को और न फैला सके।भारतीय सभ्यता यह नहीं कहती कि युवा नशे की जकडन मे रहे।युवाओं को कामकाज मे लगाना बेहद जरूरी है।नशा हमारे समाज को घुन की तरह खा रही है।लोगों को नशों के प्रति जागरूक करना बेहद जरुरी है,भारत का नागरिक होने का फर्ज निभाना है तो हम सभी मिलकर नशे के खिलाफ अभियान छेडना होगा। हम सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाए नशों को चाहे हम नहीं रोक सकते पर लोगों को नशा करने से हम जरूर रोक सकते हैं।अगर हम सब अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तो ही नशा करने वालो की संख्या कम होगी।हम सभी का फर्ज है कि हम नशों के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करें।इनके बुरे प्रभाव के बारे में जानकारी करवाना बेहद जरूरी है। माननीय विधायक महोदय आप शायद भुल रहे हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पूरे देश में गांजे की खरीदी बिक्री पर रोक लगी हुई है,आप तो साहेब युवाओं को नशे से दूर करने के बजाय उल्टे भांग गांजे लेने का सुझाव दे रहे हैं,युवाओं को नशे की राह में धकेल रहें हैं। अधिकांश युवा वर्ग नशे के गिरफ्त मे हैं।ऐसा नही है कि सरकार नशा रोकने के लिए प्रयास नही कर रही है,नशा तभी रूकेगा जब सरकार कोई ठोस कानून बनाए और कानून के रखवाले उस कानून को लागू करवाएंगे।नशे के खिलाफ सरकार ने इन दिनों जो मुहिम छेडी है वह अच्छी है और भविष्य में भी इसी प्रकार से चलती रहे तभी नशा पर अंकुश लग सकेगा। छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री होते हुए भी गांजा भांग पीने का सलाह देकर आप युवाओं को गर्त में डालने का प्रयास कर रहे हैं ।लग रहा है सावन माह में शिव जी का भांग धतूरे का नशा का असर हमारे विधायक महोदय जी को हो गया है।