ApnaCg @नैक द्वारा विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली को ‘बी’ ग्रेड की उपलब्धि
मुंगेली –उच्च शिक्षा संस्थानों का आकलन तथा प्रत्यायन (मूल्यांकन एवं मान्यता) हेतु गठित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (NAAC) बेंगलुरु द्वारा डॉ. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली (छत्तीसगढ़) का मूल्यांकन किया गया । सम्माननीय मूल्यांकन टीम रही- डॉ.शरीफ अहमद, कुलपति- एस.जी.टी. विश्वविद्यालय बधेरा-गुरुग्राम (हरियाणा), डॉ.हेमंता कुमार साहू, प्रोफेसर- नार्थ उड़ीसा विश्वविद्यालय बरीपाड़ा, डॉ.दिगम्बर मोरे, प्राचार्य- नारायणराव वाघमारे महाविद्यालय ए.के. बालापुर, हिंगोली (महाराष्ट्र) । राष्ट्रीय परिषद् द्वारा निर्धारित सात क्राइटेरिया पाठ्यक्रम की विविध पहलू, शिक्षण कार्य व सीखने की बुनियादी बातें एवं मूल्यांकन, शोध-प्रकाशन-नवाचार विस्तार, अधोसंरचना एवं सीखने के संसाधन, छात्र समर्थन एवं प्रगति, प्रशासन नेतृत्व एवं प्रबंधन, संस्थागत मूल्य एवं बेस्ट प्रेक्टिसेस को दृष्टिगत रखते हुए गहन विवेचन किया , जिसके फलस्वरूप महाविद्यालय को ‘बी’ ग्रेड प्राप्त हुआ । महाविद्यालय ने कम संसाधन में बेहतर प्रस्तुति का उदाहरण प्रस्तुत किया है । प्राचार्य डॉ.चिन्मोयी रानी दास ने कहा- इस महत्वपूर्ण मूल्यांकन को सही परिणाम में तब्दील किया सबकी सहभागिता और सबके सहयोग ने । छात्र- छात्राओं की चैतन्यता, पुराने विद्यार्थियों के सुलझे विचार, जनभागीदारी समिति का महाविद्यालय के प्रति अनुराग एवं स्टाफ की सक्रियता के लिए हृदय से आभार ! नैक की तैयारी में समर्पित रहे अधिकारीगण- आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डी.एस.टण्डन, नैक संयोजक डॉ.रीता बाजपेई, एस.के.तिवारी, डॉ.चंद्रशेखर सिंह , एन.के.पुरले (रासेयो कार्यक्रम अधिकारी), एस.के.भारती, डॉ. अलका दुबे, एस.एल.मौर्य (ग्रंथपाल, तकनीकी विशेषज्ञ) । इसके अतिरिक्त इस तैयारी में महाविद्यालय परिवार एवं रासेयो स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई !