ApnaCg@खबर का असर/राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर कोटा ब्लाक की 12 दुकानों के विरूद्ध कार्रवाई।
मनमोहन सिंह राजपूत@बिलासपुर(अपना छत्तीसगढ़)- खाद्य विभाग द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर 12 दुकानों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। मई महीने में सामान्य एवं अतिरिक्त चावल के साथ-साथ अप्रैल महीने का प्रति सदस्य 5 किलो के मान से अंत्योदय एवं प्राथमिकता कार्डधारियों को चावल वितरण करने के निर्देश राशन दुकानों को दिए गए थे। कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त आबंटित चावल वितरण की जांच खाद्य निरीक्षकों द्वारा की गई। जांच में राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर 12 दुकानों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कोटा ब्लाक अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान में नियमित जांच नहीं होने से संचालक ग्रामीण क्षेत्र की राशन वितरण में जमकर बंदरबांट कर रहे थे। संचालक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत मिलने वाले अतिरिक्त 5 किलो चावल आबंटन का खुलेआम गबन कर रहे थे। मामले को प्रमुखता से उजागर करने के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी कोटा द्वारा जांच करने निर्देशित किया गया। जांच में गमन की पुष्टि होने के बाद कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नेवारीबहरा, ओम सांईनाथ महिला स्व सहायता समूह पोड़ी, जय अम्बे महिला स्व सहायता समूह मोहदा, मां स्व सहायता समूह रानी बछाली, ग्राम पंचायत टाटीधार, नगर पंचायत रतनपुर के 6, मां पार्वती स्व सहायता समूह, विनायक महिला स्व सहायता समूह, आठबीसा महिला स्व सहायता समूह, मां सर्वेश्वरी महिला सहायता समूह, सेवा सहकारी समिति और कस्तूरबा स्व सहायता समूह की दुकान पर कार्यवाही की गई है।