ApnaCg @जिले में अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर की जा रही है कार्यवाही
खनिज विभाग ने अवैध परिवहन करते हुए 4 ट्रेक्टर एवं 1 जेसीबी को किया जप्त ।
मुंगेली – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर नियंत्रण करने के लिए संघन कार्यवाही करने की बात कही है।
इस संबंध में खनिज विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए 25 जनवरी को तहसील मुंगेली क्षेत्रान्तर्गत खनिज रेत के अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर जेसीबी क्रमांक सीजी 10 डीए 3783, एवं ट्रैक्टर वाहन क्रमांक सीजी 28, 8035 वाहन मालिक जवाहर पटेल पर अवैध उत्खनन एवं 29 जनवरी को तहसील लोरमी तथा लालपुर क्षेत्रान्तर्गत खनिज रेत, चूनापत्थर के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर सोनालिका सोल्ड वाहन मालिक शैलेश जायसवाल, ट्रैक्टर जानडेयर सोल्ड वाहन मालिक दिनेश कुमार साहू, ट्रैक्टर मेसी सोल्ड वाहन मालिक पीलाराम धु्रव एवं ट्रैक्टर वाहन क्रमांक सीजी 10 एजे 5762 वाहन मालिक माधव सिंह (कुल 04 ट्रैक्टर) पर अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया। दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत् कार्यवाही की गई। इसी प्रकार आगे भी कार्यवाही जारी रखने की बात कहीं।