ApnaCg @थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर द्वारा आज कांबिग गस्त में थाना पचपेड़ी पुलिस की कार्यवाही ।
रूपचंद राय@पचपेड़ी(अपना छत्तीसगढ़) – 07 गिरफ्तारी वारंट तामिल विवरण : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पारूल माथुर के निर्देशन में एवं अति . पुलिस अधीक्षक रोहित झा व नगर पुलिस अधीक्षक गरिमा चतुर्वेदी के द्वारा दिनांक 22.05.2022 के सुबह 04:00 बजे से कांबिग गस्त करने व स्थाई वारंट व गिरफ्तारी वारंटीयो का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया था । थाना प्रभारी पचपेडी सुनिल कुमार कुर्रे के द्वारा थाना पचपेडी से टीम तैयार कर रवाना किये । जो टीम द्वारा कुल 07 नफर गिर . वारंट तामिल किये जिसमे वारंटी 1. मनीराम धृतलहरे पिता प्रेमदास उम्र 50 वर्ष 2. महेन्द्र धृतलहरे पिता धनीराम उम्र 20 वर्ष 3. लक्ष्मण धृतलहरे पिता स्व . मंगलू राम उम्र 25 वर्ष 4. कमलेश धृतलहरे पिता मनीराम उम्र 22 वर्ष साकिनान गिधपुरी थाना पचपेड़ी व 5. दिलीप लोहार पिता अंजोरी उम्र 55 वर्ष 6. संजू नेताम पिता संतोष उम्र 23 वर्ष 7 . लोकनाथ ध्रुव पिता गुहाराम उम्र 45 वर्ष साकिनान शिवटिकारी थाना पचपेडी को गिर किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी . सुनिल कुमार कुर्रे , सउनि अजय सोनवानी प्र . आर . 1342 तेज कुमार रात्रे , 928 राम बहोर सिन्हा व आर . देवेन्द्र मरकाम .. डहरिया , अरूण लहरे , प्रेम शंकर बंजारे , दिनेश धृतलहरे , राजेश यादव का सराहनीय योगदान रहा ।