ApnaCg@वन क्षेत्र भूतकछार में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई
(11 लोगों पर किया गया अपराध दर्ज)
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – खुड़िया वनक्षेत्र के भूतकछार जंगल मे अतिक्रमण मामले में स्थानीय लोगो की संलिप्तता हुई उजागर है। इसके अंतर्गत 11 लोगों पर वन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर मामले में गिरफ्तार लोगों के द्वारा यह बात उजागर हुई है कि उत्तम गोड़, भागवत गोड़ के द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर राशि वसूली की गई थी। इससे पहले भी स्थानीय लोगो की संलिप्तता की आशंका व्यक्त की थी। खुड़िया वनपरिक्षेत्र के भूतकछार में अतिक्रमण के मामले में 11 लोगो के खिलाफ अपराध कायम किया गया। आपको बताना चाहेंगे कि कवर्धा जिले के गोला क्षेत्र के अधिकांश लोग यहां आकर अतिक्रमण करने की फिराक में थे। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए, सभी अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया। 11 लोगों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धारा 26 च छ जैव विविधता नियम 2002 की धारा 5,55,58 लोक सम्पत्ति क्षति अधिनियम 1984 की धारा 3,1 क के तहत कार्यवाही की गई है।
इन आरोपियों के विरुद्ध हुई कार्रवाई
वन अधिनियम के अंतर्गत जिन आरोपियों पर कार्रवाई की गई है उनमें नवल सिंह बैंगा वल्द सवनु बैंगा साकिन बोहिल, जोहन वल्द गोहली बँगा साकिन पकरीपानी, पहल सिंह वल्द बाजीलाल साकिन पकरीपानी, पलटूराम वल्द चारू बँगा साकिन तेलियापानी, झामू वल्द शेरसिंह बैंगा साकिन तेलियापानी थाना-कुकदुर, भुकलु वल्द बजरू बैगा साकिन नवापारा, सुखराम वल्द हिरालाल साकिन नवापारा , नन्दु वल्द परसु बैगा साकिन नवापारा, बुधराम वल्द दुखनदास पनिका साकिन नवापारा, महेंद वल्द महाजन गोंड साकिन सैजना तहसील करंजिया थाना बजाग जिला-डिंडौरी (म.प्र. ) राजकुमार वल्द पुसवा अगरिया साकिन त्रिशुला तहसील करंजिया थाना बजाग जिला – डिंडौरी (म.प्र.) शामिल हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी?
रेंजर , खुड़िया रेंज
साक्ष्य के आधार पर 11 आरोपियों के विरुद्ध अधिनियम 1927 के धारा 26 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। साथ अन्य सभी लोगों को समझाइश दी गई है कि वनक्षेत्र में अतिक्रमण ना करें।
( लक्ष्मण दास पात्रे)