ApnaCg@थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही
पथरिया@अपना छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक मुंगेली चन्द्रमोहन सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पथरिया नवनीत पाटिल के द्वारा लगातार थाना प्रभारियो को अपने ईलाका हाजा में अवैध करोबार जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है जिसके परिपालन में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग गस्त एवं मुखबीर लगाकर अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में 27 मई के मुखबीर की सूचना ग्राम परसदा ग्राम पंचायत के पास मोहित राजपूत पिता गौकरण राजपूत उम्र 21 वर्ष साकिन परसदा थाना पथरिया जिला मुंगेली के कब्जे से अवैध रूप बिक्री करने हेतु रखे 40 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब किमती 3200 रूपये 7.200 बल्क लीटर एवं बिक्री रकम 100 रूपये जमुला रकम 3300 रूपये जप्त कर धारा 34 (2) 59 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मुंगेली में पेश किया गया। जिसे 15 दिवस के न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. सी.एम.मालाकार,प्र.आर.347 चन्द्रकुमार ध्रुव, प्र. आर.15 सतीश डहरिया आरक्षक 192 रविप्रकाश चन्द्र डाहिरे, आर. 227 परमेश्वर ध्रुव, आर. 133 धर्मेन्द्र यादव आर. 292 सूरज मडावी, आर. 161 अश्वनी पुरबिया की अहम भूमिका रही है।