ApnaCg@थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा 6अगस्त को की गई कार्यवाही –
मस्तूरी बिलासपुर रुपचंद राय
▪️ तलवार लहराते व्यक्ति के ऊपर थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा की गई आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही।
▪️ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के ऊपर लगातार कार्यवाही जारी।
▪️ 01 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार, व 06 के खिलाफ की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।
अपराध क्रमांक-
165/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट
166/22 धारा 36(च) आब.एक्ट
167/22 धारा 36(च) अब. एक्ट
188/22 धारा 36(च) आब.एक्ट
169/22 धारा 36(च) आब.एक्ट
170/22 धारा 36(ग) अब. एक्ट
171/22 धारा 36(च) आब.एक्ट
नाम आरोपी क्रमशः
आर्म्स एक्ट :– 1. पवन श्रीवास पिता जगमोहन श्रीवास उम्र 22 साल निवासी बस स्टैंड चिल्हाटी थाना पचपेड़ी बिलासपुर
आब . :- 1. अलगू राम पटेल पिता मोहन पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
- महेंद्र पटेल पिता राम प्रसाद पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी मरदा चौकी लावन थाना कसडोल बलोदा बाजार
- रजत रत्नाकर पिता अर्जुन सिंह रत्नाकर उम्र 20 वर्ष निवासी मरदा चौकी लवन थाना कसडोल बलोदा बाजार।
- अमित कुमार केवट पिता फिर तो राम के बर्थ उम्र 20 वर्ष निवासी दर्रा थाना कसडोल बलोदा बाजार।
- भानु प्रताप के मात-पिता शोभित राम केवट उम्र 21 वर्ष निवासी दर्रा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार।
- विनोद निषाद पिता भोज राम निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी बिलासपुर
विवरण
पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्री रोहित झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में लगातार अवैधानिक कार्यों पर निगरानी रखी जा रही है।
इसी तारतम्य में मोबाइल से मूवी द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति पवन श्रीवास नाम का चिल्हाटी बस स्टैंड के पास हाथ में तलवार रख कर आम लोगों को डरा धमका रहा है जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है सूचना पर थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम बनाकर मौके पर पहुंच उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ कर विधिवत आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही पश्चात रिमांड पर रवाना किया गया। थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली उन स्थानों में भी रेड कार्रवाई किया गया । कृत कार्यवाही के दौरान थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत जरौंधा गांव में बिलोनी मोड़ के अगल-बगल सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने एवं पिलाने वाले 06 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक रामबहौर सिन्हा, दुलार टोप्पो, जय प्रकाश पांडे आरक्षक हरिशंकर चंद्रा, देवेंद्र मरकाम, प्रेम शंकर बंजारे, दिनेश व महिला आरक्षक चंदा यादव का विषेश योगदान रहा