ApnaCg @ग्राम करगीकला में तालाब किनारे जुआ खेल रहे 06 आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही जप्त रकम 6300 रु
कोटा @अपना छत्तीसगढ़ – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर द्वारा जिले मे अवैध शराब, मादक पदार्थों के बिक्रीकर्ताओं , जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में, ग्राम करगगीकला में जुआ खेल रहे 06 आरोपियों के ऊपर कोटा पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी हैं।
आरोपियों का नाम-
1 मूरित राम साहू पिता जोशी राम साहू उम्र 38 वर्ष पता करगीकलॉ,
2.फागू खुटे पिता थानू राम उम्र 55 वर्ष पता लखोदना
- शिव चरण मेरसा पिता जेठू राम उम्र 43 वर्ष पता नरौती कापा,
- मुकेश कुमार अनंत पिता रामकुमार उम्र 32 वर्ष पता सोनबंधा,
6.अशोक कुमार खांडे पिता उमेंद दास उम्र 43 वर्ष पता अमलीकापा, - ब्रजेश पाण्डेय पिता स्व. रामनाथ पाण्डेय उम्र 57 वर्ष पता करगीकलॉ