ApnaCg @मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम रिसदा और लोहर्सी में अबिकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब पर कार्यवाही किया गया
रूपचंद राय@मस्तूरी(अपना छत्तीसगढ़) – थाना मस्तूरी के क्षेत्र ग्राम रिसदा आरोपी रामकुमार s / o पुनितराम धनवार के कब्जे से 15 लीटर हथभट्टी महुआ शराब तथा ग्राम लोहरसी सोन थाना पचपेड़ी में आरोपी राजेश s / o गंगाराम केवट के कब्जे से 10 लीटर हथभट्टी महुआ शराब बरामद कर धारा 34 ( 2 ) के तहत कार्यवाही की गई है । उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक आनंद वर्मा और हमराह स्टाफ रामस्नेही यादव , राजेश पांडे , गणेश धीरज , वाहन चालक जलेश्वर शामिल रहे ।