ApnaCg@छत्तीसगढ़ राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी अधिकार विकास पार्टी
रायपुर@अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में जहां अन्य पार्टियों द्वारा अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया जाएगा वहीं अधिकार विकास पार्टी ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है अधिकार विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद तिवारी ने कहा है कि जो कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहा है या करेगा पार्टी उस पर विचार करेंगी वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने साफ शब्दों में कहा है कि सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर पार्टी से जुड़ कर कार्य करना चाहिए पार्टी द्वारा निर्धारित किए कार्यक्रम को प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य में विगत दिनों निर्धारित किए गए कार्यक्रमों को गम्भीरता से नहीं लिया गया और किसी जिले में प्रयास किया गया इतना ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास करते हुए बिना सदस्यता ग्रहण किए पार्टी द्वारा सम्मानजनक जिम्मेदारी सौंपी गई किंतु आज दिनांक तक किसी भी पदाधिकारी ने सदस्यता ग्रहण नहीं की जिसके कारण बिना सदस्यता के पार्टी कोर्ट भी जिम्मेदारी देने में असमर्थ हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद तिवारी ने कहा है कि अधिकार विकास पार्टी में भले ही कम संख्या हो लेकिन पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना अनिवार्य है श्री तिवारी ने कहा कि नवंबर तक सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण करना अनिवार्य है अन्यथा नवंबर माह के अंत तक में पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाएगा अधिकार विकास पार्टी एक परिवार है और हम सभी मिलकर इसको बड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं इसमें द्वेष घृणा नफरत जाति पाति ऊंच नीच छुआ छूत और तोड़ फोड़ करने वाले लोगों का कोई स्थान नहीं है अगर अधिकार विकास पार्टी में सच्चे मन से कार्य करना है तो सम्मान और स्वागत है अन्यथा पार्टी में रहकर पार्टी की ही निंदा करने वाले लोगों को बाहर हो जाना चाहिए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जिसके लिए ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ता चाहिए अधिकार विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान योगेन्द्र प्रसाद तिवारी ने कड़े कदम उठाए हैं इतना ही नहीं अपितु अन्य राज्यों में भी जो वर्षों से पार्टी की जिम्मेदारी ले कर चुपचाप बैठे हैं उन्हें भी पार्टी बाहर का रास्ता दिखाने वाली है