ApnaCg@बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करते प्रशासनिक अधिकारी मनियारी नदी उफान पर, प्रशासन ने किया लोगो अलर्ट, नदी के किनारे बसे लोगो को कराया खाली
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – लोरमी क्षेत्र में हो रही कुछ दिनों से झमाझम बारिश से जहॉ सुखे खेतों में पानी भर गये वही दुसरी ओर नदियों का जलस्तर बढ़ गया है खुड़िया बांध के वेस्टवियर से चल रहा है पानी नदियों के जलस्तर बढ़ जाने से प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा नदी किनारे बसे लोगो से अपील करते हुए खाली करने को कहा वही प्रशासन मुस्तैद। लोरमी क्षेत्र से निकली मनियारी नदी इन दिनों पुरे शबाब में दिख रही है अंचल में हो रही बारिश के कारण पुरा क्षेत्र जलमग्न नजर आ रहा है बारिश होने से सुखे पड़े खेत अब भर गये। कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण लोरमी क्षेत्र के सभी बांध भर चुॅके है लोरमी क्षेत्र के पहचान दिलाने वाले राजीव गांधी खुड़िया जलाशय 100 प्रतिशत भर जाने के बाद वेस्टवियर से पानी निकल रहा है। वही क्षेत्र के नदी मनियारी, आगर नदी में काफी जलस्तर बढ़ गया है नदियों के जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी किनारे बसे घरो में पानी घुस गया है, नदी में बढ़े जलस्तर को देखते हुऐ प्रशासन व पुलिस की टीम मुस्तैद हो गया है, इस दौरान लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान, एसडीओपी माधुरी घिरही, नायब तहसीलदार उईके, थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना व टीम के साथ बाढ प्रभावित क्षेत्र लोरमी नगर पंचायत सहित ग्राम चिल्फी, सहसपुर, खपरीकला, सिंघनपुरी, बेलसरी सहित अन्य ग्रामों का निरीक्षण किया गया वही लोगो से अपील करते हुए मुनादी कराया गया कि नदी का जलस्तर बढ़ने की स्थिति में राहत शिविर के तहत बनाये स्कुल व पंचायत भवन में रहे।
क्या कहना?
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को निरीक्षण किया गया है और नदी किनारे बसे लोगो से घर खाली कर स्कुल, पंचायत भवन में रहने के लिए कहा गया है।
मेनका प्रधान एसडीएम लोरमी
प्रमोद डनसेना थाना प्रभारी लोरमी?
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम मुस्तैद है और हम सभी से अपील करते है कि नदी किनारे ना जाये, नदी किनारे बसे लोगो से मकान खाली करने के लिए कहा गया है।