ApnaCg@मणीशंकर दिवाकर को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की नियुक्त पर अधिवक्ताओं ने दिए बधाई
विनय सिंह@बेमेतरा(अपना छत्तीसगढ़) – डॉक्टर देवा देवांगन (प्रदेशाध्यक्ष) कांग्रेस विधि विभाग के अनुशंसा पर मणीशंकर दिवाकर (अधिवक्ता) जिला न्यायालय
बेमेतरा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किये जाने पर सभी अधिवक्ता व मित्र गणों हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिये है, जिस पर डी.के.देवांगन (जिलाध्यक्ष वि. वि. कांग्रेस कमेटी बेमेतरा), व सचिव जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा, महेंद्र कुमार देवाॅंगन (संयुक्त सचिव) रायपुर ,
प्रणीश चौबे( जिलाध्यक्ष) अधिवक्ता संघ बेमेतरा,
ऋषि तिवारी, इंद्रावन वर्मा, प्रसून शुक्ला (अधिवक्ता व पत्रकार) आर. के. जोशी , कोमल मानदेव , एन.के.सोनी ,रविशंकर श्रीवास्तव ,इंद्रावन वर्मा, सोहन निषाद, नीलम कौशल, घनश्याम वर्मा ,राहुल साहू , सत्यपाल जांगड़े , राजेश मिरे ,दिलेश्वर बाजपेयी ,
अकबर गायकवाड़, सूर्यदेव टोंड्रे ,आशीष जोशी ,भानू साहू ,मनोज घृतलहरे महेंद्र प्रताप सिंह , अरुण साहू
जिला न्यायालय बेमेतरा के अन्य सभी वरिष्ठ कनिष्ठ अधिवक्ता मित्रों व छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गणों ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिये।