ApnaCg @अधिवक्ता संघ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए
जितेंद्र पाठक @लोरमी – रायगढ़ में घटित घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम तत्काल लागू किया जाए। धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन भी हो सकता है। अधिवक्ता संघ ने लोरमी एसडीएम, तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कहा है कि रायगढ़ में घटित घटना का हम सब विरोध करते हैं, साथ ही मांग करते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम 15 दिवस के भीतर लागू किया जाए। अधिवक्ता संघ लोरमी के अध्यक्ष दिनेश गौरहा ने कहा कि रायगढ़ में घटित घटना का छत्तीसगढ़ स्तर के सभी अधिवक्ता संघ के सदस्य विरोध करते हैं, साथ ही मांग करते हैं कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम तत्काल लागू किया जाए। वहीं अधिवक्ता रवि शर्मा ने कहा कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के स्थान पर न्यायिक अधिकारी तत्काल नियुक्त किया जाना चाहिए। जिस आधार पर हम अपना काम निष्पक्षता पूर्वक कर सकें।
अधिवक्ता संघ हड़ताल पर हैं रायगढ़ जिले में घटित घटना का निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन भी हो सकता है। अधिवक्ता संजय त्रिपाठी ने कहा कि वकील सुरक्षा अधिनियम तत्काल छत्तीसगढ़ राज्य में लागू किया जाना चाहिए। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी सेवक पाठक ने कहा कि वकीलों की सुरक्षा के लिए सरकार को गंभीरतापूर्वक सोचना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्य योग्यताधारी अधिकारियों को सौंपा जाए। ज्ञापन ले दौरान मनोज त्रिपाठी, रमाकांत कश्यप, अरुण कश्यप, अशोक उपाध्यक्ष, वीरेन्द्र कश्यप, लुकचंद घृतलहरे, अशोक शर्मा, विनोद लहरे, किशन देवांगन हरीश दुबे, भुनेश्वर कश्यप, नन्दू राजपूत, गिरवर सिंह सहित आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।