ApnaCg@वनों से वनाच्छादित ग्राम अतरिया और बम्हीन पहुंचकर जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर ने पूजन सामग्री, मिठा और दीप भेट कर बाटी खुशी
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने दीपावली के पावन पर्व में विकासखण्ड लोरमी के वनों से वनाच्छादित ग्राम अतरिया और बम्हीन पहुंचकर सभी ग्रामवासियों को पूजन सामग्री, मिठाई और दीप भेट कर धनतेरस और दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए समस्त ग्रामवासियों से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने समस्त नागरिकों के मंगलमय जीवन और सुख-समृद्धि की कामना की है। जिपं सदस्य दुर्गा साहू ने दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली हमारी समृद्ध वैभवशाली परंपरा का अभिन्न अंग है। दो वर्षों के कठिन समय के बाद इस वर्ष लोग उल्लास के साथ दीपावली मना रहे हैं। मेरी कामना है कि आगे भी हम इसी
उत्साह और उमंग के साथ अपने सभी त्यौहार मनायेंगे। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा और भाई दूज की भी शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी अपने स्नेहजनों के साथ यह त्यौहार मनाने की बात कहीं। इस दौरान ग्रामीण अपने बीच पाकर ख़ुशी से गदगद हो गए…आपको बता दे की जिपं सदस्य साहू ने दीपावली पर्व को देखते हुए इनके बीच अपना समय व्यतीत किया।