ApnaCg@बाल केबिनेट का गठन करने के बाद पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया
गजेंद्र जायसवाल/जरहागांव@अपना छत्तीसगढ़ – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागांव बाल केबिनेट का गठन करने के बाद पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। मेरिट लिस्ट में सभी पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने शपथ लेकर अपना कर्तव्य निभाने की बात कही। शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शाला प़बंधन समिति अध्यक्ष संजय सोनवानी, जरहागांव सरपंच धीरसिंह बंजारे, उपसरपंच संतोष साहू, पंच सनोज कश्यप, विधायक प़तिनिधी तरुण साहू,संकुल प़भारी आहुजा, प़ाचार्य श्रीमती आर डाहिरे,, आर डी लाश्कर सर , शाला परिवार के सभी शिक्षकगण एवं स्कूल के उपस्थित बच्चों के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है।