ApnaCg @पथरिया ब्लाक के बाद लोरमी बनने लगा जुआरियों का स्वर्ग,डोंगरिया झाझपुरी में लगाये जाते है लाखो के दाव
मुंगेली/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – अंचल में इन दिनो जुआडियो की पौव बारह होने लगी है, लोरमी ब्लाक इन दिनों जुआडियों के लिए स्वर्ग बनता जा रहा है, जहां बेखौफ जुए के बडे बडे दाव लगाये जा रहे है शाम होते ही प्रारंभ होने वाले इन फड़ो मे मिली जानकारी के अनुसार 10 से 20 लाख तक के दाव लगाये जा रहे हैं जिस पर न तो पुलिस विभाग की कोई पकड़ नजर आ रही है और न ही इन जुआड़ियों को किसी का कोई ख़ौफ़ दिख रहा है ।
लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद जहां पुलिस ने कुछ जुए के अड्डो पर छापा मारते हुए कुछ लोगो पकड कर महज खाना पूर्ति तो कि जिसके बाद पुलिस की छापामार की खबर जंगल मे आग की तरह फैलने लगी,, मिली जानकारी के अनुसार लोरमी ब्लाक के झाझपुरी, डोंगरिया, में लगभग तीन महिनों से जुए के बडे फडो को दोपहर लगभग दो से तीन बजे शुरू प्रारंभ किया जाता है, वही आलाधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी ये फड़ पुलिस की पहुच से कोसो दूर नजर आ रहे हैं ।
ज्ञात हो पुलिस अधिक्षक डी आर आंचला ने सख्त निदेर्श दिये थे जिसमें जुआ सट्टा सहित अवैध शराब के मामलो पर कडी कायर्वाही की जाये किंतु पुलिस अधिक्षक आदेशो को दरकिनार करते नजर आ रहे है ।