ApnaCg @आगर समिती के सदस्य मिले नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी से
मुंगेली – नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी और संरक्षक आगर साहित्य समिति को अध्यक्ष देवेद्र सिंह परिहार ने सौजन्य भेट कर गुलदस्ता समर्पित की और साहित्य भवन के लिए जमीन की मांग की। श्री गोस्वामी ने जिला कलेक्टर से मिलकर साहित्य भवन हेतु जमीन स्वीकृति कराने का आश्वासन दिया। उनके साथ गुरू छत्रपाल गोस्वामी, सचिव देव गोस्वामी, मीडिया प्रभारी डाॅ. अजीज रफीक, उपाध्यक्ष महेन्द्र यादव, सहसचिव, अभिषेक जैन, राजेश सोनी, रघुवंश सिंह परिहार आदि शामिल हुए थे।