ApnaCg @कृषि विभाग के उपसंचालक श्री ब्यौहार ने जारी किया ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री पुरले को कारण बताओं नोटिस
मुंगेली –कृषि विभाग के उप संचालक डी.के. ब्यौहार ने जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम लगरा क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विमल कुमार पुरले द्वारा प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पंजीयन संबंधित कार्य के लिए किसानों से मोटी रकम वसूल करने संबंधी समाचार प्रसारण को गंभीरता से लिया और उन्हे कारण बताओं नोटिस जारी किया है। उन्होने कारण बताओं नोटिस का जवाब तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कारण बताओं नोटिस का जवाब संतोष जनक नहीं होने पर नियमानुसार जाॅच करा कर दोषी पाये जाने पर सिविल सेवा आंचरण नियम 1965 के प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कहीं। कृषि विभाग के उप संचालक श्री ब्यौहार ने बताया कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें पंजीकृत किसानों को तीन समान किस्तों में प्रतिवर्ष 06 हजार रूपये की राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित की जाती है। उन्होेने समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को योजना के अंतर्गत पात्र कृषकों का पंजीयन एवं समस्याओं का निराकरण अविलंब करने के निर्देश दिये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता एवं लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करने की बात कहीं है।