ApnaCg @कृषि मंत्री ने किया केला तना रेशा उत्पादन एवं दाल प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ
विनय सिंह@बेमेतरा – प्रदेश के कृषि विकास एवं कल्याण, जैवप्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जलसंसाधन एवं आयाकट मंत्री रविन्द्र चौबे ने सोमवार को बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के गौठान ग्राम राखी में गौठान मेला सह कृषक संगोष्ठी एवं केला तना रेशा उत्पादन इकाई एवं गौठान ग्राम भैंसामुड़ा में दाल प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण किया। केला तना रेशा उत्पादन इकाई की लागत 10.05 लाख रुपये एवं दाल प्रसंस्करण इकाई की लागत 8.45 लाख रुपये शामिल है। ग्राम राखी मे समूहों के लिए कृषि उत्पाद हेतु वर्किंग शेड निर्माण हेतु लागत 6.37 लाख रुपये एवं भैंसामुड़ा मे समूहों के लिए कृषि उत्पाद हेतु वर्किंग शेड निर्माण हेतु लागत 5.18 लाख रुपये हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर डॉ. एस. एस. सेंगर द्वारा किया गया।
कृषिमंत्री श्री चौबे ने कहा कि ग्राम राखी एवं भैसामुड़ा मे एक नये कार्य की शुरुआत हुई है। गौठान मे छोटे उद्योग के रुप मे काम शुरु कर रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला मे सी-मार्ट की शुरुआत की जायेगी। जिसमें कुटीर उद्योगों से निर्मित वस्तुओं की बिक्री की जायेगी। जिससे महिला स्वसहायता समूह आत्मनिर्भर बन सके और उनके आमदानी मे इजाफा हो। उन्होने कहा कि राखी मे महिला स्व सहायता समूह के द्वारा केला तना से रेशा उत्पादन एवं भैंसामुड़ा मे दाल प्रसंस्करण इकाई संचालित की जा रही है। बिक्री की कोई समस्या नहीं आयेगी। स्कूलों मे मध्यान्ह भोजन योजना मे दाल की खपत होगी। कृषिमंत्री ने कहा कि गौठानों मे तेल पेरई मशीन भी स्थापित की जायेगी जिससे कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिल सके।