ApnaCg @गोठान मेला एवं कृषक संगोष्ठी का कृषि मंत्री करेंगे शुभारंभ
विनय सिंह@बेमेतरा – प्रदेश के कृषि विकास एवं कल्याण, जैवप्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जलसंसाधन एवं आयाकट मंत्री रविन्द्र चौबे कल बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के गौठान ग्राम राखी में गौठान मेला सह कृषक संगोष्ठी एवं केला तना रेशा उतपादन इकाई एवं गौठान ग्राम भैंसामुड़ा में दाल प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर डॉ. एस. एस. सेंगर करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर संदीपान, निदेशक विस्तार सेवाएं इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर डॉ. आर. के. बाजपेयी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति लीना मंडावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा दिनेश वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत महीदही (भैंसामुड़ा), सरपंच ग्राम पंचायत राखी मति ईश्वरी चौबे एवं पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत राखी प्रकाश चौबे होंगे ।