ApnaCg @मस्तूरी ब्लाक में अजाक्स का गठन हुआ राहुल देव भारद्वाज बने ब्लाक अध्यक्ष
रूपचंद राय@पचपेड़ी मस्तूरी(अपना छत्तीसगढ़) – छ.ग. अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रदेशाध्यक्ष डा लक्ष्मण भारती के निर्देशन में जिला बिलासपुर के मस्तूरी विकासखंड में अजाक्स का गठन किया गया जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री जितेन्द्र पाटले और बिलासपुर जिला सचिव व प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव सारथी विशेष रूप से उपस्थित रहे बैठक में श्री जितेन्द्र पाटले और शिव सारथी के द्वारा अजाक्स के उद्देश्य और कार्यक्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई उसके पश्चात विभिन्न विभागों के उपस्थित शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति में ब्लाक अध्यक्ष,ब्लाक सचिव,कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया जिसके लिए मनमोहन अनंत को चुनाव अधिकारी अधिकृत किया गया था जिनके मार्गदर्शन में निम्न लिखित पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।
ब्लाक अध्यक्ष के लिए सर्वप्रथम राहुल देव भारद्वाज के नाम का प्रस्ताव कीर्तन लाल धृतलहरे जी एवं सुश्री सुशीला सूर्यवंशी के द्वारा किया गया जिसका समर्थन एक स्वर में सभी उपस्थित सदस्यों के द्वारा किया गया।
उसके बाद क्रमशः सचिव कीर्तन लाल घृतलहरे, उपाध्यक्ष सुश्री सुशीला सूर्यवंशी, सुरेश कमलाकर, कोषाध्यक्ष डॉ. डिकपाल टण्डन, संगठन सचिव दिलेश्वर प्रसाद मरावी, दिलीप भूषण कुर्रे, महेतरु मधुकर, सहसचिव कौशल सोनवानी, सोहन मरकाम, कमल भैना, प्रचार सचिव प्रीतम सुमन, प्रमोद राज, गोपाल कोशले, सदस्य डॉ. भागीरथी बंजारे, डॉ. चन्द्रमणि दिवाकर, हेमंत पैगोर, मनीष कुर्रे, श्रीमती अनिता भारद्वाज, श्रीमती बिन्दु महिलांगे, सुरेन्द्र बंजारे, पंकज टण्डन, ओमकालेश्वर पोर्ते, रविन्द्र देव बर्मन, जितेन्द्र टण्डन, झग्गर साय लहरे, विद्यासागर भारद्वाज, विक्टोरिया भारद्वाज, कवलराम राजहंस, विष्णु कुमार कोशले, पप्पू पाटले, श्रीमती मंजूलता मधुकर, श्रीमती कुसुमलता मरकाम, श्रीमती सुनीता भानू, रामप्रवेश कुर्रे, श्रीमती रीता सिदार, दिलीप कुमार चंदन, संरक्षक के रुप में शिवराम टण्डन, रघुनंदन प्रसाद जगत, जगतारन डाहिरे, संतोष कोशले, रुपेंद्र महिलांगे, ऋषि भारद्वाज, लीलाराम अंचल, रम्मत दास सूर्यवंशी, दिनेश भारती का मनोनयन किया गया। उक्त बैठक में मस्तूरी ब्लाक अंतर्गत पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को अजाक्स में पदाधिकारी व सदस्य बनाने का विशेष अभियान चलाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।