ApnaCg@अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुई – शीलू साहू
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम पंचायत सारधा में आयोजित अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। श्री रामचंद्र जी कि पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना किया। कथा वाचक सुदर्शन साहू जी के श्रीमुख से बैठकर कथा श्रवण किए। वही शीलू साहू का पुष्प हार से स्वागत किया गया। शीलू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भगवान श्री रामचंद्र जी की कथा इस पावन अखंड नवधा रामायण में प्रवाहित हो रही है मै उस आयोग समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं यह कार्य बहुत ही नेक कार्य है भगवान श्री रामचंद्र जी का कथा अपने आप में ही एक बहुत बड़ा नेक कार्य होता है जो कि भगवान हर किसी को नहीं देती आप सभी बहुत ही भाग्यशाली हैं ग्राम शारधा वासी भाग्यशाली है जिनको भगवान श्री राम चंद्र जी का कथा सुनने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि “जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे सब कोई जिनके कपट दंभ नहीं माया तिनके हृदय बसहु रघुराया” जिनपे श्री रामचंद्र जी की कृपा हो जाती है समस्त देवी देवताओं की कृपा हो जाती है वह व्यक्ति संसारिक दुखो से मुक्त हो जाता है जिनके हृदय में कपट दंभ और माया नही होती है वही भगवान श्री रामचंद्र जी का वास होता है इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी ठाकुर, जूनापानी सरपंच दुर्गेश साहू, बुधराम चंद्रसेन, गोकुल सिंह, नोहर साहू, रामनाथ, बसंत चंद्रसेन, रघुनाथ साहू , तीतरा राजपूत, राम गोपाल, शेष नारायण, रामचंद्र निषाद , बबलू सेन, दिलेश्वर ध्रुव, नारायण ध्रुव, रूपराम राजपूत, जयपाल, नवान्ह मानस समिति समस्त सदस्य गण एवं ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।