ApnaCg @अखण्ड नवधा रामायण समारोह ग्राम मोहतरा तेली एवं लछनपुर (महंत) में शामिल हुई, जिला पंचायत सदस्य- शीलू साहू
मुंगेली/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – विधानसभा लोरमी अंतर्गत ग्राम मोहतरा तेली एवं ग्राम लछनपुर में आयोजित श्री अखंड नवधा श्रीरामचरितमानस आयोजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। उन्होंने अखण्ड नवधा रामायण प्रांगण में स्थापित प्रतिमा वह रामायण कि पूजा अर्चना करके सम्पूर्ण क्षेत्र सहित देश व प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। आयोजन समिती व ग्रामवासियों ने बाजे गाजे आतिशबाजी के साथ जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू कि अभिनन्दन किया।
मंचस्थ अतिथी उद्बोधन में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने ग्रामवासियों को नवधा रामायण आयोजित करने पर बधाई दी। तथा उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि संत महात्माओं का संदेश और विचार किसी एक समाज के लिए नही बल्कि पूरे मानव समाज के लिए होता है। तुलसी दास जी द्वारा रचित रामायण का प्रत्येक पात्र हमें बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है। एवं ऐसे धार्मिक आयोजन हमेशा करने की बातें कही। कलयुग में बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो लेकिन अच्छी नियत एवं गुणों के कारण सच्चाई की ही जीत होती है। इसीलिये हमे सदैव सच्चाई के रास्ते पर ही चलना चाहिए।
श्रीरामचरितमानस रामायण हमें भाईचारा की शिक्षा देता है। ऐसे समय मे हमें रामायण के प्रत्येक पात्र से सीख लेनी चाहिए। इस पावन अवसर पर दूर दराज व आसपास से पधारें मानस प्रेमी व श्रोता समाज बड़ी संख्या में उमंग उत्साह के साथ रामभक्ति कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बना रहे। इस अवसर पर जूनापानी सरपँच दुर्गेश साहू,भानुप्रताप कश्यप सभापति प्रतिनिधि जनपद पँचायत कोटा,लक्ष्मी ठाकुर भाजपा प्रदेश सदस्य महिला मोर्चा, अरविन्द राजपूत भाजपा युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित हुए।