ApnaCg @सहस्रधारा के साथ अखण्ड नवधा रामायण का समापन
ओम गिरी गोस्वामी@मस्तुरी(अपना छत्तीसगढ़) – सीपत तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटकुला मे 26 मार्च से 5 अप्रैल तक अखण्ड नवधा रामायण श्री राम चरित मानस का आयोजन रखा गया था जो आज सहस्रधारा के साथ समापन हुआ। यह अखण्ड नवधा रामायण ग्राम बिटकुला में द्वितीय वर्ष है। जो कि दूर दूर से प्रतिदिन 50 टोली यहा कथा रसपान के लिए आते थे कथा गायन, ज्ञान वर्धन बाते इतनी मनमोहक थे की बड़े-बुजुर्ग के साथ साथ नन्हे मुन्हे बच्चे भी कथा रसपान करने पहुंचते थे। कथा रसपान के बाद संध्या कालीन बेला 7 बजे संध्या आरती की जाती है आरती के ठीक बाद राम सीता भोजनालय में बाहर से आऐ हुए श्रध्दालुओं मानस मंडली टोली एवं गांव के सभी माताओ बहनों को प्रसाद के रूप में भोजन की व्यवस्था थी। इस अखण्ड नवधा रामायण के आचार्य अश्वनी शर्मा थे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष बूटनराम पाटनवार एवं सुरक्षा समिति गेवेन्द्र पाटनवार एवं अन्य सहयोगी सदस्य सर्वश्री ईश्वर साहू कौशल पाटनवार घनश्याम साहू जगदीश पाटनवार बिसाहू धीवर अमित मेरावी राजा मेरावी महेश साहू दिनेश एवं व्यवस्थापक समिति डोकरा यादव बबलू यादव दादू भाई जनार्दन सुनील पाटनवार एवं अन्य मित्रबंन्धु शामिल थे।