Apna Chhattisgarh @अखंड नवधा रामायण 22 से ग्राम हरनाचाका में प्रारंभ
मुंगेली – मुंगेली जिला लालपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाचाका में 18 वर्ष अखंड नवधा रामायण समारोह दिनांक 22 से प्रारंभ 31 अक्टूबर को होगा सहस्त्र धारा व पूर्णाहुति आयोजन की तैयारी में नवधा समिति व समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं उक्त जानकारी रवि सिंह ठाकुर