ApnaCg @लोरमी से सर्वदलीय मंच 5 सूत्री मांगों को लेकर लोरमी थाना प्रभारी को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा
जितेन्द्र पाठक @लोरमी – लोरमी नगर में पुलिस अव्यवस्था एवं नगर में पुलिस पेट्रोलिंग में व्यवस्था को सुधार को लेकर सर्वदलीय मंच के माध्यम से ज्ञापन सौपा गयं ज्ञापन में सर्वदलीय मंच ने कहा कि लोरमी नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 15 वार्ड तक खुलेआम शराब बिक्री एवं सट्टा खिलाया जा रहा है जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है साथ ही चौक चौराहे पर नशे की हालत पर बैठे लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें और पुलिस ग्रस्त की व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करें इन मांगों को लेकर सर्वदलीय मंच ने लोरमी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है साथ ही उन्हें बताया गया है कि लोरमी के आसपास गांव में भी खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है जिससे आए दिन मारपीट जैसे अपराध बढ़ रहे हैं लोरमी शहर के अंदर चौक चौराहे पर नशे की हालत पर युवकों के द्वारा ग्रुप बना कर बैठा जाता है रात होते ही पैसे की मांग करते हुए उनके साथ मारपीट की जाती है, दुकानों मे खुलेआम बोनफिक्स बेचा जा रहा जिसके कारण छोटे बच्चे नशे के गिरफ्त में आ रहे है मामले को लेकर लोरमी थाना प्रभारी का कहना है कि वे जल्द बड़े अधिकारियों को अवगत कराएंगे और साथ ही पेट्रोलिंग की व्यवस्था को शुरू कर आएंगे।
लोरमी थाना में स्टॉप की कमी
थाना प्रभारी एन बी सिह ने बताया कि लोरमी थाना में स्टाफ की कमी है और उनके पास पेट्रोलिंग के लिए गाड़ी भी सही नहीं है जो गाड़ी है वो आये दिन खराब होते रहता है जिसकी वजह से पेट्रोलिंग करने में असमर्थ है। थाने में स्टाफ की कमी भी है, साथ ही साथ बताया गया कि लोरमी थाने में महिला पुलिस नही है । इस बात पर मंच ने कहा कि इस पर एसपी मुंगेली से चर्चा कर जल्दी लोरमी में एक नई गाड़ी की व्यवस्था की मांग की जाएगी साथ ही संभव हो तो 112 की भी मांग किया जाएगा। ज्ञापन देने वाले में साजिद खान, नितेश पाठक, अशोक साहू, वार्ड नंबर 15 के पार्षद सोहन डडसेना, वार्ड नंबर 2 के पार्षद सुरेश श्रीवास, विक्की केशरवानी, जितेंद्र पाठक, सरपंच राम साहू चंदली, गोलू विश्वकर्मा, आदि लोग उपस्थित थे