ApnaCg@पीएमजीएसवाॅय मुंगेली के एक इंजीनियर पर लैण्डमार्क इंजीनियर के प्रोपाॅइटर ने गंभीर आरोप लगाए हैं, इंजीनियर पर आरोप है कि उसने ठेकेदार से पैसों के लिए ब्लेक मेलिंग एवं भुगतान की जाने वाली राशि के बदले एडवांस कमीशन मांगा है
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – पीएमजीएसवाॅय मुंगेली के एक इंजीनियर पर विभागीय ठेकेदार लैण्डमार्क इंजीनियर के प्रोपाॅइटर निशांत जैन ने गंभीर आरोप लगाए हैं, इंजीनियर पर आरोप है कि उसने ठेकेदार से पैसों के लिए ब्लेक मेलिंग एवं भुगतान की जाने वाली राशि के बदले एडवांस कमीशन मांगा है। इतना ही नहीं ठेकेदार का कहना है कि उसे इंजीनियर ने धमकी दी है कि यदि उसे एडवांस कमीशन नहीं मिलता है तो जांच करके पुलिया और नाली को तोड़वा देगा। इसके बाद मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने विभाग में शिकायत की है। शिकायत कर्ता ने आगे कहा कि उसकी हार्ट सर्जरी दिसंबर 2021 में हुई है जिसके कारण वह अधिक तनाव नहीं सह सकता अगर इस कृत्य के कारण अगर उसकी मृत्यु होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी उक्त इंजीनियर की होगी ।
एक तरफ जहां जिले के खस्ताहालत सड़कों और बड़े बड़े गढ्ढे को लेकर पीएमजीएसवाय आए दिन सवालो के घेरे में रहता है वही दुसरी तरफ विभाग के एक इंजीनियर पर इतने गंभीर आरोप लगना, जिसमें निर्माण कार्य का बिल रोककर एडवांस कमीशन मांगना, कमीशन न मिलने पर उस निर्माण को ध्वस्त करने की धमकी जैसा कृत्य करने का मामला सामने आना बेहद शर्मनाक है। शिकायतकर्ता की माने तो उक्त इंजीनियर पर पहले भी आरोप लगे हैं जिसको विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जा चुका है, फिर विभाग क्यों ऐसे इंजीनियर पर मेहरबान है..?
मिली जानकारी के अनुसार लैंडमार्क इंजीनियर, को मुंगेली जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क निर्माण का ठेका मिला है, जिसे निरीक्षण पश्चात निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा चुका है उक्त कार्य के भुगतान हेतु मुख्य कार्यालय में पूर्ण जांच के बाद 14 जुलाई 2022 को भुगतान हेतु जारी कर दी गई जिसमें शिकायतकर्ता के फर्म के अलावा कई ठेकेदारों के भुगतान समयसीमा में किया जा चुका है, परंतु शिकायतकर्ता को लगभग 39 दिन के विलंब के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। शिकायत में आगे कहा है कि इंजीनियर द्वारा अतिरिक्त लाभ और एडवांस कमीशन की मंशा से उस पर दबाव बनाने के लिए पेमेंट रोक दिया है और यह धमकी दी है कि अगर उसे एडवांस कमीशन नही दिया गया तो रोड जाॅच के नाम पर नाली और पुलिया को तुड़वा देगा।
क्या सच में बाहुबली की भूमिका में है इंजीनियर..?
उक्त शिकायत में यदि थोड़ी भी सच्चाई है तो इसका मतलब विभाग में उस इंजीनियर की भूमिका बाहुबली की है। क्योंकि जैसा शिकायत में उल्लेख है कि जो इंजीनियर पूर्ण हुए काम को तोड़ सकता है, वह निःसंदेह बाहुबली है।