ApnaCg@एक विधायक ऐसा भी…आतिशबाजी के दौरान घायल हुई महिला ने सुनाई आपबीती, स्वस्थ होते ही विधायक विकास उपाध्याय को दिया धन्यवाद।
रायपुर@अपना छत्तीसगढ़ – चौबे कॉलोनी दशहरा उत्सव में आतिशबाजी के दौरान कोटा निवासी ममता वर्मा नामक महिला घायल हो गई थी जिनका प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजनों ने विधायक विकास उपाध्याय से मिलकर महिला के अच्छे ईलाज की मदद माँगी । विधायक विकास उपाध्याय ने तत्काल संज्ञान मे लेते हुये मेकाहारा के डॉक्टरों से बात कर महिला के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई कमी न आये और मरीज का इलाज अच्छे से हो इसके लिए डॉक्टरों को आदेशित किया। ज्ञात हो विधायक विकास उपाध्याय अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में कोई कसर नही छोड़ते, स्वास्थ्य संबंधित मामले को विधायक विकास उपाध्याय गंभीरता से लेते है और जनता को चिकित्सीय सुविधा में समय-समय पर हॉस्पिटल में बिस्तर दिलाना, दवा दिलाना व प्राइवेट हॉस्पिटलों के बढ़े बिलो को निवेदन पूर्वक कम कराना जैसी बहुत सी सुविधा विधायक विकास उपाध्याय दिलाते रहते है। जनता की तकलीफ को हर संभव प्रयास कर दूर करना विधायक विकास उपाध्याय को औरो से अलग बनाता है।