ApnaCg@ग्राम लिटिया के मोहदी में आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल भवन के चारों तरफ गंदगी और कीचड़ फैला हुआ है।
आंगनबाड़ी केंद्र भवन जर्जर और गंदा पानी पीने से
छोटे बच्चों को हो सकता बीमारी।
आंगनबाड़ी केंद्र में सुपरवाइजर का हर आते आते हैं लेकिन ब्लाक के सूचना तक नहीं देते।
करगीरोड/कोटा@आपमे छत्तीसगढ़ –कोटा ब्लाक के ग्राम पंचायत लिटिया के आश्रित गांव मोहदी में आंगनबाड़ी बाड़ी केन्द्र अपनी बदहाली का दंश झेल रहे हैं, यहां केंद्र में ना तो साफ़ सफाई और ना ही रंगरोगन भी नहीं हुआ है आंगनबाड़ी भवन भी काफी पुरानी होने के कारण भवन के अंदर चारों तरफ से पानी का सिपेंज आ रहा है जिससे के बिल्डिंग भी जर्जर हालत में हो गया है।
ग्राम पंचायत लिटिया के आश्रित गांव मोहदी में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 18 की स्थिति जानकर भी अनजान बने हुए हैं स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग़ौरतलब है कि हर माह सुपरवाइजर महिला के अधिकारी कर्मचारी आते हैं लेकिन जो अभी भवन की आसपास पीने पानी भरने टंकी में गंदगी देखकर ऐसा लगता है कि इससे पीने उल्टी दस्त, डायरिया भी होने की सम्भावना रहता है,।
लेकिन कोटा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी समय समय सीधे आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर जानकारी ले और वहां की स्थिति को देखें,खास तौर पर देखा जाये तो यहां हमारे छोटे छोटे बच्चों को कुपोषण मुक्त,और बच्चे मनोरंजन करना,और स्वास्थ्य रखने सरकार ने भी काफी प्रयासरत हैं लेकिन कोटा ब्लाक के मुख्यालय से लगे हुए हैं ग्राम पंचायत की स्थिति ऐसा है तो बाकी सुदूर ग्रामीण अंचलों में क्या होगा, ज्यादातर देखा जा तो ब्लाक मुख्यालय में ही उच्च अधिकारियों दोपहर बाद पहुंचे हैं तो दौरा कहां से करेंगे स्थानीय मोहल्लेवासियों ने भी यहां की आंगनबाड़ी केंद्र के सुधार हेतु अवगत कराया जा रहा है।
महिला बाल विकास अधिकारी कोटा सुरूची श्याम -ग्राम पंचायत लिटिया के मोहदी की जानकारी लेती हूं।