ApnaCg @पोस्टर फाड़े जाने को लेकर आक्रोश पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों ने थाने में दिया ज्ञापन दोषियों पर गिरफ्तारी की मांग।
पथरिया – पोस्टर फाड़े जाने को लेकर आक्रोश पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों ने थाने में दिया ज्ञापन दोषियों पर गिरफ्तारी की मांग। बतादे की बीते दिनों पत्रकार संघ के द्वारा होली बधाई सन्देश हेतु लगाए गए हॉस्पिटल के पास के पोस्टर को असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ा दिया गयाहै। लगातार 9 मार्च एवं 10 मार्च को लगाए गए बधाई पोस्टर को असामाजिक तत्वों के द्वारा फाड़ दिया गया। जिससे पथरिया के सभी पत्रकार एवँ जनप्रतिनिधियों में आक्रोश ब्याप्त है जिसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसपर थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों को थाने लाकर पूछताछ किया गया जिसमें 10 तारीख को फाड़े गए पोस्टर की स्वीकारोक्ति कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई वही 09 तारीख को फाड़े गए पोस्टर में कुछ युवक कांग्रेस के तथाकथित नेता के सह पर पोस्टर फाड़े जाने की बात गलियारे में की जा रही है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि उन तथाकथित नेता के ऊपर क्या पुलिस कार्यवाही करती है। वही छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल के सरकार में पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर बड़ी बड़ी घोषणाये की गई है ऐसे में पथरिया में पत्रकारों के द्वारा लगाए गए होली बधाई के पोस्टर ही सुरक्षित नही दिख पा रही है तो क्या, पत्रकारों की सुरक्षा पर भी एक सवाल खड़ी करती दिख रही है…। वही पोस्टर फाड़े जाने में कुछ तथाकथित छुटभैये नेता का नाम गलियारों में सुना जा रहा है।
नगर पंचायत के अध्यक्ष ने कहा – पथरिया को शांत रखा जायेगा और अशांति फैलाने वाले किसी भी पार्टी के हो उनकी हम निंदा करते हैं और उन पर कार्यवाही की मांग थाना प्रभारी से करते हैं।
मामले कि गंभीरता व पत्रकार हित को ध्यान में रखते हुए गांव के प्रमुखों ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई और दोषियों की गिफ्तारी की मांग की नगर पंचायत के अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम वर्मा, पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष जशपाल सिंह छाबड़ा, भाजपा जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता,भाजपा नेता गोपाल डड़सेना, वरिष्ठ पत्रकार गुरमीत सिंह बग्गा, पार्षद धर्मेंद्र श्रीवास, पार्षद मनोज निषाद, पार्षद सलमान खान, पार्षद गिरजेश दिवाकर, एल्डरमेन तुलसी सोनवानी, सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से हिंछाराम राम सोनवानी नवभारत, देवेन्द्र डड़सेना स्वराज न्यूज, ओमू दीवान नईदुनिया, सम्पत जायसवाल नवभारत ग्रामीण, मनीष यादव दैनिक भास्कर, मोंटू जायसवाल लोकस्वर, रघु वैष्णव अमृत सन्देश, सुमित डड़सेना पत्रकार न्यूज 18 एवं देशबंधु के प्रतिनिधि की उपस्थिति रही।
थाना प्रभारी पथरिया मालाकार- ने कहा कि जो 09 एवं 10 मार्च को पोस्टर फाडे जाने के लिए जो भी दोषी होगा। उनकी पहचान कर कार्यवाही कि जायेगी।