ApnaCg @उप स्वास्थ्य केंद्र लोहारसी में पदस्थ नर्सेज अनीता मरावी द्वारा मनमानी करने का आरोप बताया गया है
रूपचंद राय @मस्तूरी – मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहारसी सोंन उप स्वास्थ्य केंद्र मैं पदस्थ नर्सेज अनीता मरावी डिलीवरी कराने का नाम शाखा चार्ज पर है ग्राम पंचायत लोहारसी सरपंच ने बताया की ग्राम पंचायत लोहारसी मैं डिलीवरी कराने पदस्थ अनीता मरावी ने अपने पद का दुरुपयोग किया गया क्योंकि जब ग्रामीण महिलाओं ने डिलीवरी कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र जाते हैं तो पदस्थ अनीता मरावी आए दिन गायब रहती है जब सरपंच ने उनको बोला की आपके उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक ग्रामीण महिला दरवाजे के सामने दर्द से तड़प रही थी तभी सरपंच ने उसको बोला आने के लिए लेकिन नर्सेज अनीता मरावी सरपंच का कहना ना मानकर नहीं पहुंचा गया जब सरपंच ने कहा उससे कि हमारे ग्राम लोहारसी की महिलाओं ने बहुत मुसीबत झेल रही है तभी अनीता मरावी ने सरपंच से बोला की मैं शाम को उप स्वास्थ्य केंद्र डिलीवरी कराने के लिए नहीं जाऊंगी जहां शिकायत करना है वहां कर दीजिए कहां गया ।जब गांव का मुखिया होता है सरपंच उसका कहना ना माना गया तो आम जनता ग्रामीण का कहना क्या सुनेगा यह पदस्थ अनीता मरावी इसलिए ग्रामीण एवं सरपंच के द्वारा इनकी शिकायत उप स्वास्थ्य केंद्र अधिकारीयों को कहने की बात कही गई है अगर अधिकारियों द्वारा अगर सुनवाई नहीं हुआ तो हम लोग सीधे हटाने की मांग करेंगे और नया पदस्थ नर से डिलीवरी वाले लाने की मांग भी करेंगे शिकायत करने वालो
ग्राम पंचायत लोहारसी सोंन सरपंच श्रीमती राजेश्वरी रंजीत भानु एवं समस्त पंचायत गण लोहारसी