ApnaCg @ कोविड-19 का टीका लगवाकर अपने परिवार की सुरक्षा कवच बने बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव की अपील
मुंगेली – बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव ने कहा है कि कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है। छोटी सी लापरवाही भी खुद पर और अपने परिवार के अन्य लोगों पर भारी पड़ सकता है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 27 नवम्बर को एक दिवसीय टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा। अतः उन्होने 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के सभी पात्र लोगों को अभियान में शामिल होकर टीका लगवाने की अपील की है। ताकि वे अपने परिवार की सुरक्षा कवच बने।