ApnaCg@‘रुचि की अभिव्यक्ति’ के माध्यम से ट्रेनिंग पार्टनर चयन हेतु आवेदन 11 जुलाई तक
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज के निदेशक डी. एस. राजपूत ने बताया कि जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जमकोर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना तथा अन्य कौशल विकास योजना अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण संचालन, क्रियान्वयन हेतु ‘रूचि की अभिव्यक्ति’ के माध्यम से ट्रेनिंग पार्टनर, व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता चयन किये जाने हेतु 11 जुलाई 2022 शाम 05 बजे तक निर्धारित प्रपत्रों में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट www.mungeli.gov.in अथवा कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।